Events and Activities Details
Event image

Celebration of Hindi Diwas on 14 September in DGC,Gurugram


Posted on 19/09/2022

हिंदी विभाग,द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय द्वारा हिंदी दिवस कार्यक्रम का सफल आयोजन - हिंदी दिवस (14 सितम्बर) के अवसर पर द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा ` हिंदी दिवस ´ का सफल आयोजन किया गया | इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे डॉ • सुधा यादव, सदस्य, केंद्रीय समिति, भारतीय जनता पार्टी, विशिष्ठ अतिथि के रूप मे डॉ सुरेंद्र कुमार हुड्डा, पूर्व कुलपति, गुरुकुल काँगडी विश्व विद्यालय, हरिद्वार तथा कार्यक्रम अध्यक्ष के भूमिका मे डॉ अशोक दिवाकर उपस्थित रहे | सभी अतिथियों ने हिंदी भाषा के महत्त्व और उपयोगिता पर प्रकाश डाला | प्राचार्य एवं कार्यक्रम संरक्षक डॉ • विरेंद्र अंतिल ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा विद्यार्थियों को हिंदी भाषा के महत्व के प्रति जागरूक किया|