Events and Activities Details
Event image

Celebration of Hindi Pakhwara 2020


Posted on 09/09/2020

1. द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय गुरुग्राम मे हिंदी विभाग द्वारा 'हिंदी पखवाड़ा -2020' कार्यक्रम के अंतर्गत हिंदी भाषण/ हिंदी कविता / हरियाणावी लोकगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है | 2. महाविद्यालय के विभिन्न संकायों के सभी विद्यार्थी आमंत्रित है | 3. एक विद्यार्थी केवल एक ही प्रतियोगिता मे भाग ले सकता है | 4. प्रतिभागी दिए गए लिंक पर जाकर अपना पंजीकरण करवा लें और दिनांक 09/09/2020 सुबह 8 बजे से 13/09/2020 सांय 05 बजे तक अपना ऑडियो mp3 या mp 4 (Audio Only)फॉर्मेट में अपलोड कर सकते है |ध्यान रहे केवल ऑडियो ही अपलोड करें।वीडियो नही। 5.इसके बाद दिए गए लिंक पर जाकर वॉट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर लें। 6.प्रतियोगिता का परिणाम दिनांक 15 सितम्बर 2020 को घोषित किया जाएगा | 7.विद्यार्थियों और विजेताओं को ई- सर्टिफिकेट 17सितम्बर 2020 के बाद ईमेल कर दिए जायेंगे |