Events and Activities Details
Event image

Sanskrit Diwas Celebration on 27th August2021


Posted on 03/09/2021

द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय में हरियाणा संस्कृत अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में संस्कृतदिवस का भव्य आयोजन किया गया । इस आयोजन का शुभारंभ दीप प्रज्वलितकरके मामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेवजी महाराजजी द्वारा किया गया । सरस्वतीवन्दना शास्त्रीय नृत्य द्वारा प्रस्तुत किया महाविद्यालय की छात्रा रिद्धि ने।श्यामलादण्डकम् की शानदार प्रस्तुति आरुषि द्वारा की गई ।स्वस्ति मंत्र का सुमधुर गायन महाविद्यालय के छात्र ऋषि ने किया। हरियाणा संस्कृत अकादमी के निदेशक डॉ दिनेश शास्त्री एवं द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.वीरेंद्र कुमार अंतिल ने समागत अतिथियों कामाल्यार्पण एवं उत्तरीय प्रदानकर हार्दिक अभिनंदन तथा स्वागत किया । महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव जी ने अपने ओजस्वी एवं तेजस्वी वक्तव्य में युवाओं को संस्कार,आचरण,स्ंस्कृत और संस्कृति के प्रति समर्पण की प्रेरणा दी।तत्पश्चात् महाविद्यालय के प्राचार्य ने आगंतुकों का सविधि स्वागत किया।महाराजजी के करकमलों से दो पुस्तकों का विमोचन भी हुआ । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्रीलालबहादुर राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.रमेश कुमार ने विद्वत्तापूर्ण वक्तव्य प्रदान किया।